Rajasthan Patwari Syllabus 2024: राजस्थान पटवारी सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी, यहाँ से डाउनलोड करे

Rajasthan Patwari Syllabus 2024: राजस्थान पटवारी सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी, यहाँ से डाउनलोड करे – राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी परीक्षा सिलेबस और परीक्षा पैटर्न खोज रहे है। क्योकि पेपर में प्रश्न परीक्षा विभाग द्वारा जारी सिलेबस के अनुसार ही पूछे जाते है। उन सभी उम्मीदवारों के लिए हमने इस पेज में Rajasthan Patwari Syllabus & Exam Pattern उपलब्ध करवाया है।

Rajasthan Patwari Syllabus 2024
Rajasthan Patwari Syllabus 2024

www.rsmssb.rajasthan.gov.in Patwari Syllabus & Exam Pattern

Organization Name Rajasthan Subordinate & Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)
Department Name Rajasthan Revenue Department
Post Names Patwari
Job LocationRajasthan
Selection Process Written Examination
Exam DateComming Soon
Page Category Syllabus & Exam Pattern
Official Website www.rsmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan Patwari Exam Pattern 2024

  • पेपर में कुल 150 प्रश्न दिए जायेगे।
  • सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
  • परीक्षा का समय 3 घंटा होगा।
  • गलत उत्तर के लिए 1 / 3 निगेटिव मार्किंग होगी।
Patwari Exam Pattern 2024 (Subjects) Questions Marks
General Science, History, Polity and Geography of India: General Knowledge, Current affairs 38 76
Geography, History, Culture, and Polity of Rajasthan 3060
General English & Hindi2244
Mental ability and Reasoning, Basic Numerical efficiency 4590
Basic Computer 1590
Total 150300

Rajasthan Patwari Syllabus 2024

पटवारी परीक्षा का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा किया जायेगा। इस परीक्षा का विस्तृत सिलेबस आप इस पेज में निचे देख सकते है। और पटवारी परीक्षा सिलेबस डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक हमने इस पेज में निचे उपलब्ध करवा दिया है।

General Science, Hostory, Polity and Geography of India; General Knowledge, Current Affairs

  • विज्ञान के सामान्य आधारभूत तत्व एवं दैनिक विज्ञान, मानव शरीर, आहार एवं पोषण, स्वास्थ्य देखभाल।
  • प्राचीन एवं मध्यकालीन भारत के इतिहास की प्रमुख विशेषताएं एवं महत्वपूर्ण ( 18 वी शताब्दी के मध्य से वर्तमान तक ) घटनाए।
  • भारतीय सविधान, राजनैतिक व्यवस्था एवं शासन प्रणाली, सवैधानिक विकास।
  • भारत की भौगोलिक विशेषताएं, पर्यावरणीय एवं परिसिथकीय परिवर्तन एवं इनके प्रभाव।
  • समसायिक राष्टीय घटनाये।

Geography, History, Culture and Polity of Rajasthan

  • राजस्थान के इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाये।
  • राजस्थान प्रशासनिक व्यवस्था राज्यपाल, राज्य विधानसभा, उच्च न्यायालय, राजस्थान लोक सेवा आयोग, जिला प्रशासन , राज्य मानवाधिकार आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग, राज्य आयोग, लोकायुक्त , राज्य सूचना आयोग, लोक नीति।
  • सामाजिक सांस्कृतिक मुद्दे।
  • स्वतंत्रता आंदोलन , जन-जागरण एवं राजनीतिक एकीकरण।
  • लोक कलायें, चित्रकलायें और हस्तशिल्प एवं स्थापत्य।
  • मेले, त्यौहार, लोकसंगीत एवं लोकनृत्य।
  • राजस्थानी संस्कृति एवं विरासत, साहित्य।
  • राजस्थान के धार्मिक आंदोलन, संत एवं लोकदेवता।
  • महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल।
  • प्रमुख व्यक्तित्व।

General English & Hindi

  • सामान्य हिंदी – शब्दों की संधि एवं शब्दों का संधि-विच्छेद।
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय – इनके संयोग से शब्द-संरचना तथा शब्दों से उपसर्ग एवं प्रत्यय को पृथक करना, इनकी पहचान।
  • समस्त (सामासिक) पद की रचना करना, समस्त (सामासिक) पद का विग्रह करना।
  • शब्द युग्मों का अर्थ भेद।
  • पर्यायवाची शब्द और विलोम शब्द।
  • शब्द शुद्धि – दिये गये अशुद्ध शब्दों को शुद्ध लिखना।
  • वाक्य शुद्ध – वर्तनी संबंधित अशुद्धियों को छोड़कर वाक्य संबंधी अन्य व्याकरणीय अशुद्धियों का शुद्धिकरण।
  • वाक्यांश के लिए एक उपयुक्त शब्द।
  • परिभाषिक शब्दवाली- प्रशासन से सम्बंधित अंग्रेजी शब्दों के समकक्ष हिंदी शब्द।
  • मुहावरे एवं लोकोत्ति।
  • Geleral English – Comprehension of unseen passage.
  • Correction of common errors, correct usage.
  • Synonyms / Antonyms.
  • Phrases and idioms.

Mental Ability and Reasoning, Basic Numerical Efficiency

  • श्रृंखला/सादृश्य बनाना
  • फिगर मैट्रिक्स प्रश्न, वर्गीकरण
  • वर्णमाला परीक्षण
  • पैसेज और निष्कर्ष
  • रक्त संबंध
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • दिशा बोध परीक्षण
  • बैठने की व्यवस्था
  • इनपुट आउटपुट
  • नंबर रैंकिंग और टाइम स्क्वायर
  • निर्णय लेना
  • शब्दों की तार्किक व्यवस्था
  • लुप्त वर्ण/संख्या डालना
  • गणितीय संक्रियाएँ, औसत, अनुपात
  • क्षेत्रफल और आयतन
  • प्रतिशत
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज दर
  • एकात्मक विधि
  • लाभ और हानि

Basic Computer

  • कंप्यूटर की विशेषताएँ
  • कंप्यूटर संगठन – RAM, ROM, फाइल सिस्टम, इनपुट डिवाइस शामिल हैं
  • कंप्यूटर सॉफ्टवेयर- हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच संबंध।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • MS-ऑफिस – वर्ड एक्सपोजर, एक्सेल, स्प्रेड शीट, पावर प्वाइंट।

नोट – हमने यहाँ पर पिछली परीक्षा के आधार पर परीक्षा सिलेबस और परीक्षा पैटर्न उपलब्ध करवाया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा नया सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी करते ही इस पेज उपलब्ध करवा दिया जायेगा। तब तक उम्मीदवार इस सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के अनुसार तैयारी कर सकता है।

How To Download RSMSSB Patwari Syllabus 2024 PDF Download

  1. सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे।
  2. इसके बाद यहाँ से Candidate Corner Section को ओपन करे।
  3. यहाँ आपको Syllabus लिंक मिल जाएगी। इसको ओपन करे।
  4. यहाँ आपको Rajasthan Patwari Syllabus लिंक मिल जाएगी।
  5. इसको ओपन करे और डाउनलोड करके प्रिंट निकाल ले।

Important Links For RSMSSB Patwari Syllabus 2024

Rajasthan Patwari Syllabus PDF Download PDF
Official Websitehttps://rsmssb.rajasthan.gov.in/
Home Page Click Here

निष्कर्ष – इस पोस्ट में हमने राजस्थान पटवारी परीक्षा सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के बारे में जानकारी दी है। हम उम्मीद करते है की आपको संम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी। हमारी वेबसाइट पर विजिट करने के लिए आपका – धन्यवाद

1 thought on “Rajasthan Patwari Syllabus 2024: राजस्थान पटवारी सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी, यहाँ से डाउनलोड करे”

  1. Pingback: Rajasthan Patwari Vacancy 2024 ( राजस्थान पटवारी भर्ती )

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top